
लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में एक अपार्टमेंट में 10 विदेशी महिलाओं के ठहरने का मामला सामने आया है। संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की और अब इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
शक्ति अपार्टमेंट में रह रही थीं विदेशी महिलाएं
चिनहट के मल्हौर स्थित शक्ति हाईट नामक अपार्टमेंट में पुलिस ने छापेमारी की, जहां छह फ्लैट में 10 विदेशी महिलाएं किराए पर रहती हुई पाई गईं।
पुलिस को मिली थी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना
12 मार्च को पुलिस को सूचना मिली थी कि शक्ति अपार्टमेंट में कई विदेशी महिलाएं रुकी हुई हैं और उनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की।
पासपोर्ट और वीजा मिला, लेकिन ठहरने का सही कारण नहीं बता सकीं महिलाएं
छानबीन के दौरान सभी महिलाओं के पास पासपोर्ट और वीजा तो मिला, लेकिन वे वहां ठहरने का सही कारण नहीं बता सकीं।
मकान मालिक सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज
इस मामले में पुलिस ने अपार्टमेंट के मालिक शक्ति सिंह, किराए पर ठहराने वाले अर्चित और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ चिनहट थाने में केस दर्ज किया है।
यह मामला लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि ये महिलाएं किस उद्देश्य से यहां रह रही थीं और उनकी गतिविधियां संदिग्ध क्यों थीं।