लखनऊ : यूपी में 28 IPS अधिकारियों को मिला प्रमोशन, जानिए किसको कौन सा पद?

कुछ दिनों पहले आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति देने वाली समिति की बैठक हुई थी तब यह खबर थी कि 40 आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति होगी लेकिन समिति द्वारा लिए गए अंतिम निर्णय के मुताबिक प्रदेश के कुल 28 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोट किया गया है। जिस राम में अपर पुलिस महानिदेशक बरेली अविनाश चन्द्र डीजी रैंक के लिए प्रमोट हुए हैं।

नए साल के अवसर पर यूपी कैडर के 28 आईपीएस अधिकारियों को उनके बेहतर कार्यप्रणाली के इनाम स्वरुप उन्हें ओहदे पर प्रमोशन दिया गया है। दरअसल, कुछ दिनों पहले आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति देने वाली समिति की बैठक हुई थी तब यह खबर थी कि 40 आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति होगी लेकिन समिति द्वारा लिए गए अंतिम निर्णय के मुताबिक प्रदेश के कुल 28 आईपीएस अधिकारियों को प्रमोट किया गया है। जिस राम में अपर पुलिस महानिदेशक बरेली अविनाश चन्द्र डीजी रैंक के लिए प्रमोट हुए हैं।

प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों में नवीन अरोरा, मोहित अग्रवाल, गजेन्द्र कुमार गोस्वामी एवं भजनी राम मीना एडीजी पद के लिए तो डा0 प्रीतिन्दर सिंह, लव कुमार और चन्द्र प्रकाश प्रमोट होकर आईजी बने हैं। वहीं भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, माधव प्रसाद वर्मा (से0नि0), सभाराज, स्वामी प्रसाद, सौमित्र यादव, रमेश, सुरेशराव और आनन्द कुलकर्णी, डीआईजी पद के लिए प्रमोट किये गए हैं।

इनके अलावा अब अमित वर्मा, एन कोलान्ची, सर्वेश कुमार राना, श्रीपति मिश्र, अजय कुमार सिंह, जुगुल किशार, विनोद कुमार मिश्रा, बालेन्दु भूषण सिंह, देवेन्द्र प्रताप नारायन पाण्डेय, सुधीर कुमार सिंह, अरविन्द भूषण पाण्डेय और राजीव मल्होत्रा भी अब डीआईजी का पद संभालेंगे। तो वहीं केशव कुमार चैधरी, अजय कुमार साहनी, पवन कुमार, अनीस अहमद अंसारी, अखिलेश कुमार चैरसिया, शिवासिम्पी चन्नपा, दिनेश कुमार पी0, मुनिराज जी0, बबलू कुमार एवं सन्तोष कुमार सिंह को सेलेक्शन ग्रेड पद के लिए सेवा देने का अवसर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button