Lucknow: 62 प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों को मिली तैनाती, देखे किसे मिला कौन सा जिला !

उत्तर प्रदेश में प्रशासन स्तर पर एक बड़ी मात्रा में प्रशिक्षु अधिकारियों की तैनाती की गई हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों में 62 प्रशिक्षु पुलिस ...

उत्तर प्रदेश में प्रशासन स्तर पर एक बड़ी मात्रा में प्रशिक्षु अधिकारियों की तैनाती की गई हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों में 62 प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों को तैनाती दी गयी है। फ़िलहाल व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए इन प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों को जिलों में तैनात किया गया हैं।

देखें कहां किसे मिले तैनाती –

  • प्रतीक दहिया को पीलीभीत,

  • शुचिता सिंह को मेरठ में तैनाती

  • आशुतोष चंदौली, दीपक कुमार को संभल में तैनाती मिली

  • सत्येंद्र सिंह शामली, सर्वम सिंह को बिजनौर में तैनाती

  • गौरव शर्मा को आजमगढ़
  • सैयद अरीब अहमद को आगरा में तैनात किया गया हैं
  • हर्षित चौहान को बाराबंकी,
  • उमेश्वर प्रभात सिंह को भदोही
  • आनंद राय को बहराइच,
  • राजेश कमल को हमीरपुर
  • हर्ष मोदी को बरेली,
  • रविशंकर को मुजफ्फरनगर में तैनात
  • आशीष निगम अयोध्या,प्रिया सिंह को कानपुर देहात
  • प्रवीण कुमार तिवारी को फिरोजाबाद,
  • अंकित तिवारी को मुरादाबाद
  • अंकित मिश्रा को हरदोई,
  • दीपांशी राठौर को संतकबीरनगर
  • सार्थक सेंगर को बस्ती,
  • अंशुमन श्रीवास्तव को देवरिया में तैनात
  • स्वेता कुमारी को झांसी,
  • आशुतोष शिवम को हापुड़ में तैनात
  • नेहा त्रिपाठी को लखनऊ,
  • गौरव सिंह को अमेठी में तैनात
  • राजू निषाद को कासगंज,
  • फहीम कुरैशी को बलिया में तैनात
  • राघवेंद्र सिंह को बलरामपुर,
  • अनुरुद्ध कुमार को महराजगंज
  • सौरभ सामंत को फतेहपुर,
  • शिल्पा वर्मा को गोंडा में तैनात
  • हर्षिता गंगवार को महोबा,
  • शुभेंदु सिंह को अलीगढ़ में तैनात
  • श्वेता वर्मा को मथुरा,
  • अमरनाथ गुप्ता को प्रतापगढ़ में तैनात
  • शुभम कुमार को अंबेडकरनगर,
  • करिश्मा गुप्ता को कानपुर
  • शोभित कुमार को सीतापुर,
  • दीपक कुमार सिंह को उन्नाव
  • जियाउद्दीन अहमद को बांदा,
  • भास्कर कुमार को बुलंदशहर
  • सुनील कुमार को बदायूं,
  • रामकमल को चित्रकूट में तैनात
  • कीर्ति निधि आनंद को रामपुर,
  • रक्षपाल सिंह को ललितपुर
  • अभिषेक सिंह को कौशांबी,
  • अजय विक्रम सिंह को मऊ
  • भरत पासवान को औरैया,
  • प्रीता को बागपत में तैनात किया गया।
  • वरुण कुमार को प्रयागराज,
  • जितेंद्र कुमार शर्मा को गोरखपुर
  • अब्दुल सलाम खान को सुल्तानपुर,
  • रंजीत कुमार को कानपुर आउटर
  • अभिषेक सिंह को सहारनपुर
  • सौरभ श्रीवास्तव को नोएडा
  • प्रतीक कुमार को वाराणसी,
  • अमित कुमार को सोनभद्र
  • प्रवीण कुमार यादव को खीरी,
  • अरुण कुमार नौहवार को रायबरेली
  • श्वेताभ भास्कर को अमरोहा,
  • दीक्षांत राज को मिर्जापुर में तैनात किया गया हैं।

Related Articles

Back to top button