
Desk : आज लोक भवन में एनडीए के नेताओं के साथ द्रौपदी मुर्मू ने बैठक की जिसके बाद राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू CM आवास पहुंचीं, जहां पर मुर्मू के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया गया है. इस रात्रि भोज में सुभसपा के अध्यक्ष ओपी राजभर और प्रसपा के प्रमुख शिवपाल यादव भी सम्मिलित हुए.जिसके बाद कई कयास लगाए जाने लगे हैं
हालांकि राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के सम्मान मे आयोजित डिनर में ओपी राजभर, शिवपाल यादव और राजा भइया भी पहुंचे हुए है, इसको देखने के बाद ये कहा जाने लगा है कि ओम प्रकाश राजभर की बीजेपी से निकटता बढ़ी है, ओपी राजभर बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में आ गए हैं, अखिलेश यादव से राजभर का गठबंधन टूटा.जिसके बाद कई कयास लगाए जाने लगे हैं.
लखनऊ
— भारत समाचार (@bstvlive) July 8, 2022
➡ओमप्रकाश राजभर 5 केडी पर डिनर में पहुंचे
➡सुभासपा अध्यक्ष राजभर बीजेपी के डिनर में पहुंचे
➡राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के डिनर में पहुंचे राजभर
➡शिवपाल यादव और राजा भइया भी डिनर में पहुंचे
➡ओम प्रकाश राजभर की बीजेपी से निकटता बढ़ी।#Lucknow pic.twitter.com/SscGEs2cnK
इस आयोजन में सरकार के विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया गया है. अपना दल,निषाद पार्टी को भी रात्रि भोज में आमंत्रित किया गया है.
गौर हो कि एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आज लखनऊ पहुंची जहाँ पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव मौर्या ने भी एनडीए की राष्ट्रपति पद की दावेदार मुर्मू का स्वागत किया.
आपको बता दें कि विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कल लखनऊ में बैठक की थी जहां पर ओपी राजभर को नही बुलाया गया जिसको लेकर राजभर ने अखिलेश पर निशाना भी साधा था.









