Lucknow : कस्टडी में मौत पर बवाल के बाद एक्शन, चिनहट थाना इंस्पेक्टर समेत 3 पर केस दर्ज…

दूसरे भाई शोभाराम पांडेय ने बताया कि हवालात में रात को भाई की तबीयत खराब हो गई। हमने दरवाजा खोलने के लिए कहा तो पुलिसवालों ने गाली दी।

लखनऊ में पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। जहां इस पूरे मामले को लेकर अब हत्या का केस दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार रिपोर्ट चिनहट थाने के इंस्पेक्टर, मृतक के पड़ोसी, पड़ोसी के चाचा और अज्ञात पर दर्ज किया गया है। बता दें, कल चिनहट पुलिस की कस्टडी में मोहित नाम के एक लड़के की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने चिनहट पुलिस पर हत्या और मृतक मोहित के साथ थाने में मारपीट का आरोप लगाया था।

बच्चों के झगड़े में विवाद के चलते पुलिस ने किया था गिरफ्तार

दरअसल, पूरा मामला चिनहट थाना क्षेत्र के देवा रोड स्थित अपट्रान इलाके का है। जहां शुक्रवार यानी 27 अक्टूबर को बच्चों के झगड़े में विवाद के बाद पुलिस ने मोहित पांडे और उनके भाई शोभाराम को हिरासत में लिया था। इस दौरान बीते शनिवार को मोहित पांडेय उम्र 32 वर्ष की पुलिस कस्टडी में ही मौत हो गई थी। मौत की खबर मिलते ही रोते बिलखते घरवाले पहुंचे। घरवालों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाकर सड़क पर हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों और पुलिस के बीच धक्का मुक्की भी हुई। इसका वीडियो भी सामने आया है।

मृतक के भाई ने पुलिस पर लगाया था गंभीर आरोप

इम मामले में दूसरे भाई शोभाराम पांडेय ने बताया कि हवालात में रात को भाई की तबीयत खराब हो गई। हमने दरवाजा खोलने के लिए कहा तो पुलिसवालों ने गाली दी। लेकिन, दरवाजा नहीं खोला। अंदर बहुत अधिक गंदगी थी। भाई का पेट दर्द हो रहा था। उसे लैट्रिन जाना था। फिर भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला। हम चीखते रहे, लेकिन दरवाजा नहीं खोला। भाई को बहुत पीटा गया, टॉर्चर किया गया, पानी नही दिया गया जिस्से तड़पकर उसकी मौत हो गई । फिलहाल मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने चिनहट थाने के इंस्पेक्टर समेत 3 अन्य पर केस दर्ज कर लिया है। 

Related Articles

Back to top button