प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शुक्रवार को एक अनोखी खबर सामने आई। दरअसल, शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के एडीजी PAC बीआर मीणा का सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल होने लगा। इस पत्र में पुलिस उप महानिरीक्षक PAC कानपूर अनुभाग को सम्बोधित करते हुए एक खास तरह की अनोखी अपील की गई थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पत्र में एडीजी PAC बीआर मीणा ने PAC के सभी कार्यालयों में अपनी फोटो लगाने का आग्रह किया।
पुलिस उप महानिरीक्षक PAC कानपूर अनुभाग को सम्बोधित किये गए इस चिट्ठी में लिखा है कि, कृपया मेरा अपर पुलिस महानिदेशक पद पर हुई पदोन्नति की निर्धारित वर्दी का रंगीन फोटोग्राफ नैनी फोटो सर्विस में उपलब्ध है। जिसे आपके कार्यालय में लगवाया जाना आवश्यक हैं।” पत्र में आगे भी कई बाते लिखी गई हैं। एडीजी PAC बीआर मीणा ने पत्र में फोटो की साइज भी बताई है।
उन्होंने आगे लिखा है कि यह फोटो “8×10” साइज का है जो “14×18” के माउण्ट पर चस्पा है। बीआर मीणा ने इस फोटो के लिए फोटो सर्विस की दूकान का दूरभाष नं और पूरा पता भी पत्र में उल्लेखित किया है। उन्होंने लिखा है कि लखनऊ के नैनी फोटो सर्विस में उनकी अपर पुलिस महानिदेशक की वर्दी में उनकी रंगीन फोटोग्राफ उपलब्ध है अतः सभी PAC कार्यालयों में फोटो लगाना सुनिश्चित किया जाये।
बता दें कि प्रादेशिक सशस्त्र कांस्टेबुलरी (PAC) उत्तर प्रदेश की एक सशस्त्र पुलिस है। PAC की टुकड़ी राज्य भर में कई प्रमुख स्थानों पर बनाए रखी जाती है जो केवल उप महानिरीक्षक और उच्च-स्तरीय अधिकारियों के आदेश पर सक्रिय होती है।