Lucknow News: एयरपोर्ट पर 3 किन्नरों से 28 लाख रुपए बरामद

Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट पर एक बड़ी कार्रवाई के तहत 3 किन्नरों से 28 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। यह पैसा कोलकाता से लखनऊ आई इंडिगो की फ्लाइट से लाया गया था।

Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट पर एक बड़ी कार्रवाई के तहत 3 किन्नरों से 28 लाख रुपए बरामद किए गए हैं। यह पैसा कोलकाता से लखनऊ आई इंडिगो की फ्लाइट से लाया गया था। एयर इंटेलीजेंस यूनिट (AIU) ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है और तीनों किन्नरों से पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट पर जांच के दौरान तीनों किन्नरों के पास बड़ी मात्रा में नगद रुपए पाए गए। इन पैसों को लाने के संबंध में उन्हें सही दस्तावेज या कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके, जिसके बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

AIU अधिकारियों के मुताबिक, अब इन किन्नरों से मामले की गहराई से पूछताछ की जा रही है। हजरतगंज स्थित AIU मुख्यालय में तीनों किन्नरों से कड़ी पूछताछ जारी है ताकि यह पता चल सके कि इतनी बड़ी राशि का स्रोत क्या था और इसे किस उद्देश्य के लिए लाया गया था।

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और जरूरत पड़ी तो अन्य पहलुओं को लेकर भी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, AIU की टीम इस मामले में पूरी जानकारी जुटाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है।

Related Articles

Back to top button