
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा, “भाजपा के राज में बेकारी, बदहाली व बेरोज़गारी से तो आर्थिक असुरक्षा है ही अब तो जो कुछ पैसा लोगों के बैंक में बचा भी है वो या तो बैंक के बाहर या अंदर लूट लिया जा रहा है। लॉकर तक से चोरी हो रही है।”
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, “अब जनता बैंक-लॉकर में रखे ज़रूरी काग़ज़ात व जेवर की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित है।”
वहीं इससे पहले पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर समाजवादी पार्टा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला है। और ट्वीट कर लिखा, “जनता कह रही है कि 80 पैसे प्रतिदिन या लगभग 24 रु. महीने के हिसाब से पेट्रोल के दाम यूँ ही बढ़ते रहे तो अगले जो चुनाव नवंबर-दिसंबर में होंगे, इस बीच 7 महीने में दाम लगभग 175 रु. बढ़ जाएंगे मतलब आज के 100 रु लीटर से बढ़कर पेट्रोल 275 रु. लीटर हो जाएगा। ये है भाजपाई महंगाई का गणित!”