
लखनऊ पुलिस ने बैंक लॉकर काटने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड विपिन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। विपिन वर्मा पर ₹25,000 का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसे गाजीपुर जिले के जमानियां इलाके से पकड़ा।
मुठभेड़ और गिरफ्तारी
22 दिसंबर को लखनऊ के एक बैंक में 42 लॉकर काटकर बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इससे पहले गाजीपुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान विपिन वर्मा भागने में कामयाब रहा था। हालांकि, मुठभेड़ में पुलिस ने उसके साथी सन्नी दयाल को मार गिराया था। विपिन के पास से एक तमंचा, कारतूस, ₹6830 नकद और अन्य सामान बरामद किया गया है।
इस बैंक चोरी में शामिल एक अन्य आरोपी मिथुर अब भी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि विपिन वर्मा की गिरफ्तारी के बाद बैंक चोरी मामले में ये एक बड़ी सफलता है। फरार आरोपी को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।









