लखनऊ: महापौर संयुक्ता भाटिया का बड़ा फैसला- 3 दिन तक फ्री रहेंगी नगर निगम की 4 बड़ी पार्किंग

लखनऊ. भारतवर्ष की 75वीं स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर 15 अगस्त, 2022 को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’वृहद रूप में मनाया जायेगा। वहीं 16 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की पुण्य तिथि और 17 अगस्त 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” अभियान के समापन के इस अवसर पर नगर के अत्यंत प्रमुख स्थल विधान भवन, हजरतगंज में विभिन्न शासकीय, अशासकीय कार्यालयों एवं भवनों पर अनेक नागरिक अपने वाहन सहित कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आयेगे।

वहीं नगर निगम लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया द्वारा जनसामान्य की सुविधा के लिए दिनांक 15 अगस्त, 16 अगस्त एवं 17 अगस्त 2022 को नगर निगम स्वामित्व की निम्नलिखित चार भूमिगत पार्किंग स्थलो को प्रातः 06:00 बजे से सायंकाल 06:00 बजे निःशुल्क किये जाने का निर्णय लिया गया हैः-

  1. हजरतगंज मल्टीलेवल भूमिगत पार्किंग
  2. झण्डी वाला पार्क लालबाग (नगर निगम मुख्यालय के सामने) भूमिगत पार्किंग
  3. दयानिधान पार्क भूमिगत पार्किंग
  4. सरोजनी नायडू पार्क भूमिगत पार्किंग (जिलाधिकारी आवास के सामने)

जानकारी के मुताबिक, दिनांक 15, 16 व 17 अगस्त, 2022 को प्रातः 06ः00 से सायंकाल 06ः00 बजे तक उपरोक्तानुसार चारो पार्किंग निःशुल्क रहेगी।

Related Articles

Back to top button
Live TV