
लखनऊ : उत्तर प्रदेश (Lucknow) समाजवादी पार्टी के बाहर नगर निगम ने का बुलडोजर चलाया है। प्रशासन ने सपा कार्यालय के बाहर की दुकानों को अवैध करार देते हुए तोडा है। नगर निगम ने अतिक्रमण को लेकर सपा कार्यालय के बाहर लगी दुकानों को कई नोटिस दिए थे। कार्यालय के बाहर विक्रमादित्य मार्ग पर लंबे समय से झंडा,बैनर,पोस्टर की दुकानें लगी हुई थी।
बता दें कि लखनऊ नगर निगम ने सपा कार्यालय के बाहर की दुकानों को अवैध करार देते उनके मालिकों को नोटिस दिए थे। उनसे कहा गया था की सुकन हटा ले। लेकिन दुकान मालिकों ने दुकान नहीं हटाई। जिसके बाद नगर निकगाम द्वारा ये कार्रवाई की गयी है।
उत्तर प्रदेश में इस समय अवैध कब्जा करने वाले पर योगी सरकार का बुलडोजर चल रहा है और ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। भूमि माफियों द्वारा अवैध कब्जा किए गए जगहों पर बुलडोजर चलवा कर उसे कब्जा मुक्त कराया जा रहा है। इसी कार्रवाई के तहत आज सपा कार्यालय के बाहर बुलडोजर चलाया गया।