लखनऊ : यूपी में नए मंत्रियों के लिए बंगले-गाड़ियां तैयार, सभी 403 विधायकों को अलॉट किए गए आवास…

25 मार्च को योगी आदित्यनाथ अपने दूसरे कार्यकाल के लिए बतौर मुख्यमंत्री इकाना स्टेडियम में शपथ लेने वाले हैं। ऐसे में राज्य संपत्ति विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी करते हुए आवास आवंटन करने के साथ गाड़ियों के भी आवंटन के लिए भी तैयार है।

यूपी में नई सरकार का गठन जैसे-जैसे स्वरुप ले रहा है, राज्य संपत्ति विभाग ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसी क्रम में राज्य संपत्ति विभाग द्वारा सभी 403 विधायकों को आवास अलॉट कर दिया गया है। शपथ ग्रहण समारोह से पहले राज्य संपत्ति विभाग ने मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी विधायकों को आवास आवंटित कर दिया है।

दरअसल, 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ अपने दूसरे कार्यकाल के लिए बतौर मुख्यमंत्री इकाना स्टेडियम में शपथ लेने वाले हैं। ऐसे में राज्य संपत्ति विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी करते हुए आवास आवंटन करने के साथ गाड़ियों के भी आवंटन के लिए भी तैयार है। वर्तमान में राज्य संपत्ति विभाग के पास करीब 200 गाड़ियों का बेड़ा मौजूद है।

वहीं जानकारी के मुताबिक जरुरत पड़ने पर राज्य संपत्ति विभाग किराए पर भी वाहन लेने को तैयार है। बहरहाल, मौजूदा योगी सरकार के मंत्री वर्तमान में राज्य संपत्ति विभाग द्वारा आवंटित आवास में ही रह रहे हैं और अगर उन्हें आवास दोबारा अलॉट होता है तो वे वहीं बने रहेंगे। इसके साथ ही नए मंत्रियों के लिए भी आवास तैयार करा दिए गए हैं। इन आवासीय सुविधाओं का आवंटन जरुरत के मुताबिक किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button