
Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां CBCID (Crime Branch CID) में तैनात एक सिपाही पर फर्जी शैक्षिक दस्तावेज़ों के जरिए नौकरी पाने का गंभीर आरोप लगा है। और ये आरोप किसी और ने नहीं, उसकी पत्नी ने खुद पुलिस में दर्ज कराया है।
पूरा मामला – कैसे हुआ खुलासा?
लखनऊ के CBCID मुख्यालय में तैनात एक सिपाही पर फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी हासिल करने का आरोप लगा है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब उसकी पत्नी ने चिनहट थाना जाकर सिपाही के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने की धाराओं में केस दर्ज कराया। पत्नी का कहना है कि उसके पति ने नौकरी पाने के लिए जो शैक्षिक प्रमाण पत्र जमा किए थे, वो नकली (fake) हैं।
शिक्षा विभाग से मंगवाए गए दस्तावेज़
मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सबसे पहले पुलिस ने आरोपी सिपाही द्वारा जमा की गई शैक्षिक प्रमाणिकताओं की पुष्टि के लिए शिक्षा विभाग से आधिकारिक दस्तावेज़ मंगवाए हैं। अब दस्तावेजों के सत्यापन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने क्या कहा?
चिनहट थाने की पुलिस का कहना है कि पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपों की जांच की जा रही है और शिक्षा विभाग से रिपोर्ट मिलते ही आवश्यक कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
कानूनी धाराएं
इसके साथ ही सिपाही पर धारा 420 (धोखाधड़ी) और 468 (कूटरचित दस्तावेज तैयार करना) जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो आरोपी सिपाही की नौकरी खतरे में पड़ सकती है, साथ ही उसे जेल की सजा भी हो सकती है।
यह मामला क्यों है अहम?
CBCID जैसी जांच एजेंसी में तैनात व्यक्ति पर ही नौकरी में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगना सिस्टम पर सवाल उठाता है। यदि पुलिसकर्मी ही फर्जी दस्तावेज़ लगाकर नौकरी करें, तो जनता का भरोसा कैसे कायम रहेगा?









