Lucknow : मंत्री समूह के प्रभारी मंडलों में हुआ बदलाव, इतने मंत्रियों का बदला प्रभार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 18 मंत्रियों के प्रभार में फेरबदल किया है. ये फेरबदल 2024 के चुनावों के मध्यनजर की गई है. मंत्रियों के मंडल बदलने के पीछे सरकार के एक मंत्री ने तर्क देते हुए बताया है कि बदलाव से एक ही मंडल में अलग-अलग मंत्री समूहों के निरीक्षण से फीडबैक चेक हो सकेंगे और बदलावों की निष्पक्ष जांच हो सकेगी

Desk : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 18 मंत्रियों के प्रभार में फेरबदल किया है. ये फेरबदल 2024 के चुनावों के मध्यनजर की गई है. मंत्रियों के मंडल बदलने के पीछे सरकार के एक मंत्री ने तर्क देते हुए बताया है कि बदलाव से एक ही मंडल में अलग-अलग मंत्री समूहों के निरीक्षण से फीडबैक चेक हो सकेंगे और बदलावों की निष्पक्ष जांच हो सकेगी. जिन मंत्रियों को प्रभार सौपा गया है उनकी सूची निम्न है.

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना को गोरखपुर मंडल, राज्यमंत्री दानिश आज़ाद,दिनेश खटीक को गोरखपुर मंडल, मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह वाराणसी मंडल प्रभारी बनाया गया है. राज्यमंत्री संदीप सिंह, संजीव गौंड को वाराणसी मंडल, मंत्री जितिन प्रसाद को लखनऊ मंडल का प्रभारी बनाया, राज्यमंत्री कपिल देव,मयंकेश्वर सिंह को लखनऊ मंडल, मंत्री संजय निषाद को झांसी मंडल का प्रभारी बनाया, राज्यमंत्री JPS राठौर, सोमेंद्र तोमर को झांसी मंडल, मंत्री नंदगोपाल नंदी को मेरठ मंडल का प्रभारी बनाया गया है.

वहीं राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप,बृजेश सिंह को मेरठ मंडल, मंत्री सूर्य प्रताप शाही को अलीगढ़ मंडल प्रभारी बनाया, राज्यमंत्री अजीत सिंह,जसवंत सैनी को अलीगढ़ मंडल, मंत्री बेबीरानी मौर्य को सहारनपुर मंडल प्रभारी बनाया, राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल,विजय लक्ष्मी को सहारनपुर, मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को अयोध्या मंडल प्रभारी, राज्यमंत्री राकेश, राठौर, रामकेश निषाद को अयोध्या मंडल, मंत्री धर्मपाल सिंह को मुरादाबाद मंडल का प्रभारी बनाया, राज्यमंत्री गुलाब देवी, संजय गंगवार मुरादाबाद मंडल की जिम्मेदारी सौपी गई है.

Related Articles

Back to top button