UP Weather News: लखनऊ समेत 20 जिलों में होगी झमक-कर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

राजधानी लखनऊ में भी मौसम के आने-जाने का खेल चल रहा हैं.. लेकिन इस बीच एक सुकून भरी खबर आ रही हैं. IMD ने बारिश के मौसम को लेकर....

UP Weather News: सितंबर महीने का एक हफ्ता बीत चुका है. मानसून अपने अंतिम पड़ाव में हैं. मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. देश में कहीं कम बारिश तो कहीं-कहीं मानो मानसून ने जल प्रलय ला दिया हो. तो कहीं-कहीं लोग मौसम की उमस से परेशान हैं.

यूपी में मौसम मेहरबान

इसके साथ ही लगातार मौसम के लुका-छिपी का खेल भी जारी हैं. वही यूपी के राजधानी लखनऊ में भी मौसम के आने-जाने का खेल चल रहा हैं.. लेकिन इस बीच एक सुकून भरी खबर आ रही हैं. IMD ने बारिश के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया हैं. जिसमें राजधानी समेत आसपास के क्षेत्र के अलावा पूर्वी यूपी में भी मौसम मेहरबान-सा है। आज लखनऊ सहित पूर्वांचल के ज्यादातर इलाकों में बरसात के पूर्वानुमान हैं। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो-तीन दिनों तक बरसात का सिलसिला जारी रहेगा।

25 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी हवा

मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ, बलरामपुर, श्रावस्ती, बाराबंकी, रायबरेली और अमेठी समेत प्रतापगढ़, प्रयागराज, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, बलिया, वाराणसी, झांसी और जालौन में तेज बारिश के साथ 25 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चलेगी। जिसकी वजह से गर्मी और उमस से राहत मिलेगी। यहां तक की अगले तीन-चार दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य रहने के आसार हैं।

Related Articles

Back to top button