लखनऊ: कोरोना महामारी को लेकर यूपी सरकार पर बरसीं कांग्रेस की नेता आराधना मिश्रा…

लखनऊ. कांग्रेस विधानसभा दल की नेता आराधना मिश्रा ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कोविड की महामारी जब आई तो कोई तैयार नही था। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से इस महामारी के साथ खड़ी रही थी। सरकार ने कोरोना काल में फर्जी आंकड़े पेश किये हैं।

लखनऊ. कांग्रेस विधानसभा दल की नेता आराधना मिश्रा ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कोविड की महामारी जब आई तो कोई तैयार नही था। कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से इस महामारी के साथ खड़ी रही थी। सरकार ने कोरोना काल में फर्जी आंकड़े पेश किये हैं।

कांग्रेस विधानसभा दल की नेता आराधना मिश्रा ने कहा कोविड की महामारी जब आई तो कोई तैयार नही था, कांग्रेस पार्टी पूरी तरह इस महामारी के साथ खड़ी रही थी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी उत्तर प्रदेश में तैयार थी, सरकार अपने को बचाने के झूठे आंकड़े पेश किया है।

उन्होंने कहा कोरोना काल में सड़को पर अव्यवस्था रही ऑक्सीजन की कमी भी देखी गई। सरकार की लापरवाही से लाखों लोगों की जाने गईं। सड़को पर जनता दम तोड़ती रही और सरकार फर्जी आंकड़े पेश किया है। फरवरी माह में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को आगाज किया था लेकिन उनका उपवास उड़ाया गया।

कोरोना की दूसरी लहर पर आराधना मिश्रा ने कहा पंचायत चुनाव को अगर यूपी सरकार पोस्पोंड कर देती तो ये जाने ना जाती। बहुत सारे बच्चे को अपने माँ बाप को खो दिया, ना अस्पताल में दवा थी ना अस्पताल में ऑक्सीजन थी लोगो ने इसकी कमी की वजह से जाने गई हैं। जिन लोगो ने अस्पतालों के खिलाफ शिकायत की उनके खिलाफ मुकदमा लिख कर उन्हें प्रताड़ित किया गया।

Related Articles

Back to top button
Live TV