
Lucknow: राजधानी के जीआरपी (गुड्स रेलवे पुलिस) ने बिहार से आ रही ऑक्सीटोसिन की खेप को खपाने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों के बारे में खुलासा हुआ है कि वे राजधानी लखनऊ के साथ-साथ आसपास के जिलों में किसानों और दवा कारोबारियों को यह प्रतिबंधित इंजेक्शन सप्लाई कर रहे थे।
ऑक्सीटोसिन का अवैध उपयोग
ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का उपयोग सब्जियों का वजन बढ़ाने और पोल्ट्री फार्मों में जानवरों की उत्पादकता को बढ़ाने के लिए किया जा रहा था, जो कि पूरी तरह से अवैध है। यह इंजेक्शन किसान अक्सर अपने उत्पादों को ज्यादा मुनाफे के लिए इस्तेमाल करते हैं।
तस्करों से हुई पूछताछ
गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि वे सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर, बाराबंकी समेत कई अन्य जिलों में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की सप्लाई करते थे। तस्करों ने यह भी स्वीकार किया कि उनकी सप्लाई का मुख्य निशाना किसान, दवा व्यापारी और पोल्ट्री फार्म संचालक थे।