लखनऊ. फ्लाइट की तरह ट्रेन में महिला यात्री से गंदी हरकत का मामला प्रकाश में आया है। ट्रेन में नशे में धुत टीटी ने महिला के सिर पर पेशाब कर दिया। जिसके बाद ट्रेन में हंगामा शुरु हो गया। महिला के साथ हुई अभद्रता से नाराज यात्रियों ने टीटी की जमकर पिटाई की। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने आरोपी टीटी मुन्ना कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, ये पूरा मामला अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस का है।
बताया जा रहा है, अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस ट्रेन में नशे में धुत टीटी ने महिला यात्री के साथ शर्मनाक हरकत की। जानकारी के मुताबिक टीटी ने शराब पी रखी थी। नशे की हालत में आरोपी टीटी ने महिला यात्री के सिर पर ही पेशाब कर दिया। महिला के पति ने टीटी को पकड़कर लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया। जीआरपी पुलिस ने आरोपी टीटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ट्रेन में महिला यात्री से गंदी हरकत पर टीटी की मौजूद यात्रियों ने जमकर पिटाई की। पीड़ित महिला के पति राजेश की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी टीटी मुन्ना कुमार GRP लखनऊ के हवाले कर दिया गया है। लखनऊ जीआरपी ने आरोपी टीटी को जेल भेज दिया है। जीआरपी इंस्पेक्टर नवरत्न गौतम ने बताया कि राजेश की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मुन्ना को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।