Lucknow: ED ने एल्विश यादव को फिर भेजा समन, जाने क्या हैं मामला…

एल्विश यादव को 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था.इसके बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेजा गया था. हालांकि, उन्हें पांच दिन बाद......

Lucknow: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर और Youtuber एल्विश यादव की परेशानियां कम होने की जगह लगातार बढ़ती ही जा रही हैं.. ED ने एल्विश यादव को फिर बुलावा भेजा हैं। एल्विश से आज लखनऊ ED ऑफिस में फिर पूछताछ की जाएंगी. दरअसल रेव पार्टियों और सांपों के जहर की तस्करी के बाद मई में ED ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था।

14 दिन की न्यायिक हिरासत

आपको बता दें कि एल्विश यादव को 17 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद एल्विश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेजा गया था. हालांकि, इसके पांच दिन बाद ही एक स्थानीय अदालत ने जमानत भी दे दी थी. वही इस केस में एल्विश का नाम आने के बाद यूट्यूबर बार-बार इसकी वजह से चर्चा में आ जाते हैं। बता दें कि इस केस में एफआईआर दर्ज होने के महज 6 महीने बाद ही गौतम बौद्ध नगर पुलिस ने 6 अप्रैल को इस मामले के संबंध में एल्विश के साथ ही 7 अन्य के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत 1,200 पेज की चार्जशीट फाइल भी की थी।

एल्विश ने आरोपों से झाड़ा पल्ला

गौरतलब हैं कि एल्विश पर लगे आरोपों में बताया गया था कि कैसे सांपों की तस्करी की जाती थी और पार्टियों में उनके जहर का इस्तेमाल भी किया जाता था. एल्विश ने अपने खिलाफ लगे आरोपों से दरकिनार करते हुए आरोपों को निराधार और फर्जी बताया था. हालांकि, पुलिस ने बाद में एल्विश खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत आरोप हटा दिए थे. वही पुलिस ने अपने बयान में बताया था कि ये गलती से हो गया था.

Related Articles

Back to top button