Lucknow : ईडी ने अंसल ग्रुप के खिलाफ दर्ज किया केस, लखनऊ पुलिस से माँगा दर्ज एफआईएआर का ब्यौरा..

ईडी ने रियल एस्टेट कंपनी अंसल ग्रुप के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. ईडी ने लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट को पत्र लिखकर अंसल ग्रुप के खिलाफ अब तक दर्ज किए गये सभी मुकदमों की जानकारी मांगी है.

आपको बता दे कि अंसल ग्रुप के खिलाफ लखनऊ में तीन दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हो चुके है, इसमें ज्यादातर केस लोक लुभावनी स्कीम के जरिए प्लॉट में निवेश करने और बाद में धोखाधड़ी करने से सम्बंधित है। लखनऊ पुलिस ने अंसल ग्रौपे के मालिक सुशील अंसल के पुत्र प्रणव अंसल के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था, जिसके चलते 2019 में उसे लंदन जाने के दौरान दिल्ली के एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया था।

अंसल ग्रुप पर लखनऊ में कई धोखाधड़ी के केस चल रहे हैं और अब अंसल ग्रुप को मंजूरी देने वाले अफसरों की भी जांच होगी। जिसका ब्यौरा ईडी ने एलडीए से मांगा है। अगर ईडी ने ठीक से जांच की तो कई बड़े-बड़े अफसर जेल जाएंगे। लखनऊ में अंसल के टाउनशिप में कई घोटाले सामने आए है।

आपको बता दे की लखनऊ के अलावा देश के कई अन्य शहरों में भी अंसल ग्रुप के खिलाफ धोखाधड़ी के कई केस दर्ज है और इसमें ज्यादातर केस बिना जमीन लिए प्लॉट बेच देने के है। हाल ही में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने भी अंसल ग्रुप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button