अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। राजनीतिक रैलियों के साथ ही बड़ी-बड़ी जनसभाएं की जा रही हैं। अपने पक्ष में माहौल बनाया जा रहा है। वही कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, चुनाव होने ना होने पर भी शंका बढ़ा दी है। इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा प्रधानमंत्री और भारत निर्वाचन आयोग को चिट्ठी लिखे जाने के बाद मामला और ज्यादा संजीदा हो गया है। इन सबके बीच भारत निर्वाचन आयोग भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है।
अब इसी के मद्देनजर, भारत निर्वाचन आयोग 28 दिसंबर से उत्तर प्रदेश में 3 दिवसीय दौरे पर है। कल शाम 4 बजे राजनैतिक दलों के साथ मीटिंग करेगी। वही, पुलिस के आला अफसरानों के साथ सभी 75 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ मीटिंग की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग इसी मीटिंग के जरिए चुनाव संबंधी फीडबैक लेगा। इसी फीडबैक के आधार पर मुमकिन है चुनाव कराए जाने को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है।