जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि जनपद में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में शनिवार को मोहनलालगंज तहसील, तहसील सरोजनी नगर, तहसील मलिहाबाद, तहसील बीकेटी व तहसील सदर की सरकारी भूमि जो कि अभिलेखों में नवीन परती/बंजर/ऊसर/चारागाह/तालाब आदि की श्रेणी में अंकित है, वहां से अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। अभियान में उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज, उप जिलाधिकारी मलिहाबाद, उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर, उप जिलाधिकारी बीकेटी, उप जिलाधिकारी सदर व राजस्व विभाग टीम ने प्रतिभाग किया।
आज यहां अतिक्रमण हटाने को लेकर चला सघन अभियान
उक्त अभियान में आज तहसील सरोजनीनगर के अन्तर्गत ग्राम नीवा में ऊसर के रूप में दर्ज भूमि जिसका कुल रकबा 0.975 हेक्टेयर और बाजार मूल्य 75 लाख 80 हजार है पर से अवैध कब्जा हटाया गया।
इसी प्रकार तहसील मलिहाबाद के ग्राम कनार की पशुचर भूमि जिसका रकबा 0.0630हे पर से जिसका बाजार मूल्य 1 लाख 89 हजार है पर स्थाई अतिक्रमण करके अवैध कब्जा किया गया था जिसकी बेदखली हेतु धारा 67 का वाद योजित किया गया।
तहसील मोहनलालगंज के ग्राम मीरानपुर दखिना शेखपुर में पशुचार और बंजर की भूमि रकबा क्रमश 0.014हे व 0.031हे जिसका बाजार मूल्य 42 लाख है पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए अवमुक्त कराई गई।
तहसील बीकेटी के ग्राम चकपिरथीपुर की युवक मंगल दल की भूमि जिसका कुल रकबा 0.0570 हे0 जिसका बाजार मूल्य 1 लाख 31 हजार 1 सौ रुपए है पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए अवमुक्त कराई गई।
तहसील सदर के ग्राम कठिगरा में पशुचर में दर्ज भूमि जिसका कुल रकबा 0.2530 हे0 जिसका बाजार मूल्य 25 लाख है पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए अवमुक्त कराई गई।
इस प्रकार राजस्व टीम द्वारा कुल 1.393 हेक्टेयर जमीन पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त करते हुए कुल 1 करोड़ 46 लाख 1सौ रुपये मूल्य की भूमि को कब्जामुक्त कराया गया।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शासकीय भूमियों पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उक्त अभियान निरंतर जारी रहेगा।