Trending

Lucknow: फर्जी जमीन स्कैम का भंडाफोड़: STF ने गिरफ्तार किए गैंग सरगना सहित 2, फर्जी हूटर-वॉकी टॉकी बरामद

लखनऊ में जमीन व प्लॉट की फर्जी बिक्री करने वाले गैंग का खुलासा। UP STF ने सरगना मुबीन और अमित को शहीद पथ से दबोचा। आरोपियों के पास से फर्जी कागज, हूटर लगी कार और वॉकी-टॉकी बरामद। करोड़ों की जालसाजी का मामला।

Uttar Pradesh: शहर में जमीन और प्लॉट की फर्जी बिक्री के मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने एक धोखाधड़ी गैंग के सरगना समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मुबीन और अमित के रूप में हुई है।

जांच में सामने आया कि ये दोनों LDA और आवास विकास की जमीनों तथा प्लॉटों को फर्जी तरीके से बेचकर करोड़ों की ठगी करते थे। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर खरीदारों को गुमराह किया और अवैध रूप से संपत्ति का फायदा उठाया।

एसटीएफ की कार्रवाई में आरोपियों के कब्जे से फर्जी कागज, हूटर लगी कार और बैनामे की कॉपी बरामद हुई। साथ ही, प्रभाव दिखाने और सक्रिय रहने के लिए वे वॉकी-टॉकी का भी इस्तेमाल करते थे।

एसटीएफ के अधिकारीयों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और जांच अभी जारी है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई से लोगों को होने वाली ठगी पर अंकुश लगेगा।

यह मामला शहर में जमीन और प्लॉट की बिक्री में सतर्क रहने की जरूरत की तरफ भी इशारा करता है। अधिकारी लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे किसी भी संपत्ति की खरीद के समय दस्तावेज़ों की पूरी जांच करें।

Related Articles

Back to top button