यूपी T20 लीग से पहले लखनऊ फॉल्कंस के खिलाड़ियों ने की प्रैक्टिस

UP T20 League. आगामी यूपी T20 लीग से पहले लखनऊ फॉल्कंस टीम ने अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। गोमतीनगर जियामऊ के पास स्थित सेज क्रिकेट एकेडमी में लखनऊ फॉल्कंस के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। इस दौरान भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी प्रैक्टिस करने पहुंचे, जो टीम को मार्गदर्शन देने के लिए मौजूद थे।

टीम की तैयारियाँ जोरदार

टीम के सभी खिलाड़ियों ने मैच से पहले प्रैक्टिस सत्र में भाग लिया और अपनी पूरी मेहनत लगाई। एक्शन से भरपूर प्रैक्टिस में टीम के हर खिलाड़ी ने अपनी फिटनेस और स्किल्स पर ध्यान केंद्रित किया। लखनऊ फॉल्कंस के प्लेयर प्रांजल सैनी ने प्रैक्टिस के दौरान भारत समाचार से बातचीत में कहा कि यूपी T20 लीग एक बड़ी अपॉर्चुनिटी है। हमारी टीम की कोशिश होगी कि हम अच्छा प्रदर्शन करें। लीग में तमाम बड़े खिलाड़ी भी खेल रहे हैं, उनके साथ खेलने से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

यूपी T20 लीग की शुरुआत

17 अगस्त से इकाना स्टेडियम में यूपी T20 लीग के मुकाबले शुरू होने वाले हैं, जहां कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इस लीग का मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि इसमें तमाम नामी क्रिकेटर अपनी-अपनी टीमों के लिए मैदान पर उतरेंगे।

लखनऊ फॉल्कंस के खिलाड़ियों ने इस लीग को लेकर काफी उत्साह दिखाया है, और उनकी पूरी तैयारी लीग में शानदार प्रदर्शन करने के लिए है।

Related Articles

Back to top button