Lucknow: गोल्फ क्लब का विवाद पहुंचा हाईकोर्ट, कमेटी में विवाद देख बैठाए गए 2 रिटायर्ड जज

सीएम आवास के सामने स्थित गोल्फ क्लब का विवाद अब हाई कोर्ट पहुंच गया है. ये विवाद कम होता नजर नही आ रहा है. इस गोल्फ क्लब की कमेंटी विवाद को अब 2 रिटायर्ड जज देखेंगे.

Desk: सीएम आवास के सामने स्थित गोल्फ क्लब का विवाद अब हाई कोर्ट पहुंच गया है. ये विवाद कम होता नजर नही आ रहा है. इस गोल्फ क्लब की कमेंटी विवाद को अब 2 रिटायर्ड जज देखेंगे. कोर्ट नें इस मामले में कमेटी में बढ़ता विवाद देखकर 2 रिटायर्ड जज बैठाए गए हैं. हाईकोर्ट नें दो कमेटियों के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए 2 रिटायर्ड जज बैठा दिए गए.

इस निर्णय के बाद और कोर्ट के हस्ताक्षेप के बाद गोल्फ क्लब के लिए लड़ रहीं दोनों कमेटियों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल इस मामले में हाईकोर्ट ने संजय मिश्रा,राकेश श्रीवास्तव की कमेटी बनाई है. अब ये क्लब संभालेंगे 2 रिटायर्ड जज. दोनों कमेटियां देखती रह गईं और इसे संभालनें का जिम्मा 2 रिटायर्ड जजों को मिली है. आपको बता दें कि जस्टिस राकेश श्रीवास्तव आज ही रिटायर हुए हैं. वहीं जस्टिस संजय मिश्रा उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त हैं.

गोल्फ क्लब के विवाद हाई कोर्ट जानें के बाद से जस्टिस पंकज भाटिया ने इस पर सुनवाई की जिसके बाद कोर्ट नें ये फैसला सुनाया. गोल्फ क्लब मामले की अगली सुनवाई 18 अक्टूबर को होगा. आपको बता दे कि लखनऊ गोल्फ क्लब की प्रबंध समिति ने मानद सचिव संदीप दास के माध्यम से उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ में याचिका दायर की थी जिसपर आज कोर्ट नें सुनवाई की और ये निर्णय लिया.

Related Articles

Back to top button