Lucknow: 25 Crore की सरकारी भूमि हुई कब्जा मुक्त, अपराधियों के विरुद्ध FIR दर्ज…

शिकायत प्राप्त होने अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव द्वारा कल सरकारी भूमि का कल निरीक्षण कर कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया गया था...

उत्तर प्रदेश में भूमाफियाओं के ऊपर CM योगी के सख्ती के बाद लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए सोमवार यानी 13 मई को राजधानी लखनऊ में बड़ा एक्शन लिया गया है। यहां नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह और अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में ग्राम बेहटवा तहसील सरोजनी नगर के गाटा संख्या 253 में 0.449 हे० जो नगर निगम की भूमि है और ऊसर खाते में अंकित है। वहीं, नाली गाटा संख्या 259 व 237 जिसका रकवा 0.177 हे०था, उसमें संजय रस्तोगी द्वारा 0.038 हे० अर्थात 380 वर्ग मीटर भूमि को बाउंड्री वॉल बनवा कर अपने कब्जे में अवैध रूप से कर रखा था। साथ ही ऊसर खाते की 0.449 हे० जमीन पर भी अवैध रूप से कब्ज़ा किया था।

शिकायत प्राप्त होने अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव द्वारा कल सरकारी भूमि का कल निरीक्षण कर कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया गया था।

उक्त मामले में संजय रस्तोगी के विरुद्ध थाना सरोजनीनगर में लोक क्षति निवारण अधिनियम की धारा 2/3 के तहत तथा 447 के तहत सार्वजनिक भूमि पर कब्जा किया जाने के संबंध में एफआईआर दर्ज करवा दी गयी है। LDA और नगर निगम से एनओसी का कोई अभिलेख भी नहीं दिखाया गया। सरकारी संपत्ति को कब्जा किए जाने सूचना उपलब्ध न कराये जाने के क्रम में संबंधित लेखपाल तनुज मदान के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी की जा रही है।

भूमि के बाजारू मूल्य लगभग 25 करोड़ का है। अतः आज ही उक्त भूमि को कब्ज़ा मुक्त करवा कर वहां तार-बाड़ करके घेराबंदी कर नगर निगम का बोर्ड लगा दिया गया है तथा नगर निगम की भूमि पर कब्जा भी प्राप्त कर लिया गया है। अवैध कब्जा को हटवाया गया है। इस कार्यवाही में ईटीएफ टीम की उपस्थिति भी बरकरार रही।

Related Articles

Back to top button