Lucknow : स्कूल फीस न देने पर पोते ने की दादी की हत्या, हिरासत में लिया गया

14 वर्षीय किशोर ने अपनी दादी की तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी। आरोप है कि दादी विद्यावती स्कूल फीस नहीं दे रही थीं





मलिहाबाद में दिल दहला देने वाली वारदात

लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां 14 वर्षीय किशोर ने अपनी दादी की तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी। आरोप है कि दादी विद्यावती स्कूल फीस नहीं दे रही थीं, जिससे नाराज होकर पोते ने यह खौफनाक कदम उठा लिया।

बेटी की तहरीर पर पोता और देवर हिरासत में

विद्यावती की बेटी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने किशोर पोते और विद्यावती के देवर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और किशोर से पूछताछ की जा रही है।

स्कूल फीस बना खून की वजह

प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि किशोर अपनी स्कूल फीस को लेकर परेशान था और कई बार दादी से पैसे मांग चुका था। जब दादी ने पैसे देने से इनकार किया तो उसने गुस्से में आकर उनकी हत्या कर दी।

पुलिस जुटी जांच में, परिवार में मातम

घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है। पुलिस किशोर की मानसिक स्थिति की भी जांच कर रही है, साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वारदात के पीछे कोई और भी शामिल था या नहीं।

Related Articles

Back to top button