Desk : भारत समाचार की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. लोकनिर्माण विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग में हुई धांधली में आज फिर बड़ी कार्यवाई हुई है. PWD में तबादलों में विभागाध्यक्ष पर गाज गिरी है. ENC PWD मनोज गुप्ता सस्पेंड किए गए हैं. मनोज गुप्ता को सरकार ने निलंबित किया है, लेकिन अभी भी कई अधिकारी कार्रयवाई से दूर है. उनके उपर कब प्रशासिक कार्रवाई होगी ये अपने आप में बड़ा सवाल है. PWD प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण भी संदेह के घेरे में हैं. लेकिन नरेंद्र भूषण अभी तक नहीं हटाए गए हैं. राकेश सक्सेना के खिलाफ भी अब तक एक्शन नहीं हुआ है.
PWD का एक विशेष सचिव भी घोटाले में शामिल है इस विशेष सचिव पर भी कोई कार्रवाई शासन ने नहीं की है. 30 जून को तबादला कर रिटायर हुए एके श्रीवास्तव कार्रवाई से बचे हैं. एके श्रीवास्तव के खिलाफ भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. शैलेंद्र यादव,अश्विनी मिश्रा भी कार्रवाई से बचे हैं. PWD तबादला घोटाले में आधी-अधूरी कार्रवाई की गई है. आपको बता दें कि कल लोकनिर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद के OSD अनिल कुमार पांडे को हटा दिया गया था, जिसके बाद भारत समाचार ये सवाल खड़ा किए थे कि इस धांधली में सिर्फ आधी अधुरी कार्यवाई क्यों की जा रही है.
लखनऊ
— भारत समाचार (@bstvlive) July 19, 2022
➡ENC PWD मनोज गुप्ता सस्पेंड किए गए
➡PWD में तबादलों में विभागाध्यक्ष पर गिरी गाज
➡मनोज गुप्ता को सरकार ने निलंबित किया
➡मंत्री के OSD के बाद ENC मनोज गुप्ता पर कार्रवाई।#Lucknow pic.twitter.com/fzKftuh0nx
गौरतलब है कि पीडब्लूडी विभाग में हुए ट्रांसफर को लेकर घोटाला सामने आया था. जिसमें मनचाही और मलाईदार तैनाती अपने हिसाब से की गई थी. अवर अभियंता से लेकर चीफ इंजीनियर तक सभी में गड़बड़ी पाई गई थी. शासन स्तर पर सबसे ज्यादा गड़बड़ी सामनें आई थीं. PWD विभाग मनचाही तैनाती, मनचाही नीति और भ्रष्टाचार से लिप्त पाया गया था. तबादला नीति की PWD में पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई गई थी.