IND vs SA: वनडे सीरीज का पहला मैच आज, 12 साल के सूखे में बारिश बन सकती है बाधा

शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम ब्रहस्पतिवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच आज खेला जाना है। शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम ब्रहस्पतिवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगी। भारत को इसी वर्ष दक्षिण अफ्रीका में खेली गई वनडे सीरीज मे 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था जिसका बदला लेने के लिए टीम इंडिया का युवा जोश तैयार दिख रहा है। लखनऊ में होने वाले इस मुकाबले में बारिश बाधा बन सकती है। लखनऊ में खेला जाने वाला यह मुकाबला दोपाहर 1:30 बजे शुरु होगा।

शिखर धवन की कप्तानी और रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल की अनुपस्थिति में भारत की युवा टीम दक्षिण अफ्रीका को 12 साल बाद अपनी सरजमी पर पटकनी देने को तैयार है। भारत ने इससे पहले 2010 में तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की थी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम मे होनें वाले एकदिवसीय मैच को लेकर सारी तैयारिया लगभग पूरी हो गई है। मंडलायुक्त, डीएम ने महत्वपूर्ण निर्बाध विद्युत आपूर्ति बैकअप को लेकर बैठक की। बारिश को देखते हुए जलभराव की समस्या को लेकर भी निरीक्षण किया गया है।

मैच से पहले ही लखनऊ में हो रही बारिश सभी के लिए सम्सया बनी हुई है। आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही है इसको देखते हुए भी बैठक मे चर्चा की गई। मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है कि आने वाले 8 अक्टूबर तक प्रदेश मे बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। जिसको देखते हुए मैच के रद्द होने की भी संभावना जताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button