
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मड़ियांव इलाके में ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन कराने के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है। 50 हजार रुपए भी ऐंठ लिए। किशोरी ने धर्म परिवर्तन के लिए मना किया तो आरोपी उसके घर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद आसपास के लोग उसे पकड़ लिया। युवती के पिता ने मड़ियांव थाने में केस दर्ज कराया।
ये है पूरा मामला
पूरा मामला लखनऊ के मड़ियांव इलाके का है। जहां 15 साल की किशोरी की इंस्टाग्राम आईडी हैक करके मड़ियांव के श्रीनगर निवासी जुनैद अख्तर ने मोबाइल नंबर हासिल किाय। इसके बाद उसे व्हाट्सएप पर मैसेज करके परेशान करने लगा। किशोरी पर साथ घूमने और बात करने का दबाव बनाने लगा। मना करने पर इंस्टाग्राम से फोटो को एडिट करके अश्लील फोटो बनाकर किशोरी को भेज दी। इसके बाद शारीरिक संबंध का दबाव भी बनाने लगा।
किशोरी के पिता का आरोपी है कि जुनैद ने ब्लैकमेल कर बेटी से 50 हजार रुपए भी ऐंठ लिए हैं। गुरुवार को जुनैद ने किशोरी को फोन कर रकम मांगी थी। मना करने पर शारीरिक संबंध और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। किशोरी ने उसकी कोई भी बात मानने से साफ मना कर दिया। इसपर जुनैद दोपहर दो बजे के करीब किशोरी के घर पहुंचा और हंगामा करने लगा और किशोरी का हाथ पकड़कर जबरन अपने साथ ले जाने की की कोशिश की। किशोरी ने शोर मचाया तो भाई और मोहल्ले वालों ने उसे पकड़ लिया। डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने बताया ने बताया कि जुनैद को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।









