लखनऊ : आज से प्रदेश में कावड़ यात्रा होगी शुरू, हेलीकाप्टर से रास्तों का जायजा लेंगे पुलिस अधिकारी

देवों के देव महादेव जी का अति प्रिय पावन 'श्रावण मास' आज से प्रारंभ हो रहा है. सभी प्रदेश वासियों व असंख्य श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं

आज से शिव जी के पावन श्रावण मास की शुरुआत हो रही है. मंदिरों में शिव के अनन्य भक्तों का जमावड़ा देखा जा सकता है. चारो तरफ बेम भोले की गूंज सुनाई देगी. जगह जगह लोग कावड़ यात्रा ले जाने की तैयारी में हैं. पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट है. कहीं कोई चूक न हो जाये इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को गाइडलाइन दे दी है.

कावड़ यात्रा को लेकर डीजीपी की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. डीजीपी मुख्यालय से सभी अधिकारीयों को खास निर्देश जारी किये गए हैं. सरकार और पुलिस दोनों ही पूरी तरह से चौकस हैं. कावड़ यात्रा रुट पर खास सतर्कता बनाये रखने के निर्देश दिए गए हैं.

अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने जानकारी दी कि कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. तीन प्रमुख मार्गों पर हेलीकॉप्टर से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जायेगा. ये प्रमुख मार्ग होंगे : हरिद्वार से मेरठ, गोरखपुर से अयोध्या और प्रयागराज से वाराणसी. इन मार्गों पर बड़ी संख्या में कावड़ लेकर जाते हैं.

मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर श्रावण मास में शिव भक्तों को शुभकामनाएँ दी, उन्होंने ट्वीट में लिखा की : देवों के देव महादेव जी का अति प्रिय पावन ‘श्रावण मास’ आज से प्रारंभ हो रहा है. सभी प्रदेश वासियों व असंख्य श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं। भगवान भोलेनाथ की असीम अनुकंपा हम सभी पर बनी रहे। सम्पूर्ण विश्व का कल्याण हो।

जय भोलेनाथ!

Related Articles

Back to top button