उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मेट्रो स्टेशनों पर बंदरों के बढ़ते आतंक के कारण लंगूरों के कटआउट लगाए गये हैं। आपको बता दे कि मेट्रो स्टेशनों पर बंदरों का आतंक काफी बढ़ गया था। जिस वजह से मेट्रो में सफर करने वाले लोगों के साथ ही मेट्रो प्रशासन भी परेशान था।
जिसके बाद लखनऊ मेट्रो प्रशासन ने इस समस्या से निपटने के लिए मेट्रो स्टेशनों पर लंगूरों के कटआउट लगाए है, ताकि मेट्रो स्टेशनों पर लंगूरों के कटआउट को देखकर बंदर मेट्रो स्टेशनों के अंदर न आ सके ।
मेट्रो प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि लखनऊ मेट्रो के नौ स्टेशनों पर बंदरों को डराने के लिए लंगूरों के कटआउट लगाए गए हैं। जिन मेट्रो स्टेशनों पर बंदरों का आतंक सबसे ज्यादा है उन मेट्रो स्टेशनों पर कटआउट लगाए गये है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बंदरों को भगाने के लिए हमने ‘गुस्सैल लंगूरों’ की आवाजें भी बजाई थी। पर इससे ज्यादा कुछ फायदा नहीं हुआ।