लखनऊ : पुरानी पेंशन समेत कई मांगों को लेकर आंदोलन आज, लाखों शिक्षक-कर्मचारी लेंगे हिस्सा

लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में आज कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के बैनर तले ईको गार्डन में महारैली होगी। पुरानी पेंशन समेत कई अहम् मांगों को लेकर प्रदेश के लाखों कर्मचारी और शिक्षक इस महारैली में शामिल होंगे। मंच के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा और कर्मचारी नेता हरिकिशोर तिवारी ने बताया कि विभिन्न मांगों को आज तक नहीं माना गया है। अगर सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो आने वाले समय में यहां कई लाख शिक्षक और कर्मचारी इस महा रैली का हिस्सा बनेंगे।

बता दें कि महारैली में पुरानी पेंशन बहाली, समान कार्य के लिए समान वेतन, कैशलेश चिकित्सा सेवा के समर्थन एवं निजीकरण, एनपीएस, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों सहित संविदाकर्मियों को स्थायी करना, संविलियन विद्यालय निरस्त करना, शिक्षकों की पदोन्नति, रसोइयों का मानदेय दस हजार करना, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ओर सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाना आदि का विरोध किया जायेगा। किसानों के आंदोलन के बाद अब शिक्षक कर्मचारी अधिकारी पेंशनर्स अधिकार मंच मऊ ने भी सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है।

Related Articles

Back to top button