Lucknow: हत्या,रंगदारी,60 से ज्यादा केस, लॉरेंस गैंग के खास सुंदर भाटी को हाईकोर्ट से जमानत

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सुंदर भाटी गैंग का खास संबंध हैं. इसका साथ ही यूपी के कुछ बड़े हत्याकांडों में इन दोनों गैंग के शामिल होने के तमाम..

Lucknow: सपा नेता हरेंद्र नागर और उनके सरकारी गनर भूदेव शर्मा की हत्या में आजीवन जेल की सजा काट रहे कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी को हाई कोर्ट से जमानत मिल गई हैं. जमानत मिलने के बाद सोनभद्र जेल में बंद सुंदर भाटी की गुपचुप रिहाई भी हो गई. वही मिली जानकारी के अनुसार, रिहाई के बाद गैंगस्टर सुंदर भाटी सोनभद्र से सीधे दिल्ली रवाना हो गया. सुंदर भाटी पर हत्या, अवैध वसूली, जानलेवा हमले समेत गंभीर अपराध के 60 से ज्यादा केस दर्ज हैं.

अतिक से अजीत सिंह की हत्या में आया नाम

पश्चिमी यूपी के जाने माने कुख्यातों में गिने जाने वाला माफिया सुंदर भाटी पिछले कई सालों से पूर्वांचल कनेक्शन को लेकर काफी चर्चा में है. 15 अप्रैल को प्रयागराज में जिन तीन शूटर्स ने माफिया अतीक अहमद और उसके गैंगस्टर भाई अशरफ अहमद को गोलियों से भूना था उनमें से एक सुंदर भाटी के साथ हमीरपुर जेल में बंद रहा था.

मुख्तार के करीबी अजीत सिंह की हत्या

इस वजह से अतीक-अशरफ हत्याकांड में भी सुंदर भाटी का नाम चर्चा में आया था. यहां तक की शूटर्स के पास आई विदेशी जिगाना पिस्टल सुंदर भाटी के जरिए ही पहुंची थीं. इसी तरह लखनऊ के विभूति खंड थाने में इलाके में छह जनवरी 2021 को हुई मुख्तार के करीबी अजीत सिंह की हत्या में भी सुंदर भाटी गैंग का नाम चर्चा में आया था.

शूटर राजेश तोमर क्रॉस फायरिंग में जख्मी

इस हत्याकांड में सुंदर भाटी गैंग के दो शूटर के नाम आए थे. एक शूटर राजेश तोमर क्रॉस फायरिंग में जख्मी हुआ था, जबकि दूसरे शूटर संदीप सिंह बाबा को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

वर्चस्व और बदले की जंग

इसी के साथ कुख्यात सुंदर भाटी के जेल से बाहर आने के बाद वर्चस्व और बदले की जंग तेज होने की उम्मीद हैं. दरअसल नोएडा और उसके आसपास स्क्रैप और सरिया के कारोबार पर कब्जे को लेकर जंग चलती रहती है. सुंदर भाटी गैंग के एक बड़े प्रतिद्वंदी माने जाने वाले अनिल दुजाना को यूपी एसटीएफ ने मई 2023 में मुठभेड़ में मार गिराया था.

भाटी का इलाके में साम्राज्य

वही अनिल दुजाना के मारे जाने के बाद भाटी का इलाके में साम्राज्य हो गया. इस बीच नोएडा के स्क्रैप कारोबार में अपना सिक्का जमाए सुंदर भाटी गैंग के प्रतिद्वंदी माने जाने वाले और सपा नेता हरेंद्र नागर के भाई रवि काना पर भी नोएडा पुलिस का हथकंडा चला. नोएडा पुलिस ने रवि काना और उसकी गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वही रवि काना वर्तमान में बांदा जेल में बंद है.

दो बड़े दुश्मनों के हटने के बाद सुंदर भाटी का स्क्रैप कारोबार पर कब्जा

रवि काना की गिरफ्तारी के बाद नोएडा पुलिस ने उसके गैंग के लोगों को एक-एक करके जेल भेज दिया. साथ ही उसकी कई संपत्तियों को भी गैंगस्टर के तहत जब्त कर लिया गया. ऐसे में दो बड़े दुश्मनों के हटने के बाद सुंदर भाटी स्क्रैप कारोबार को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले सकता है. इसके अलावा रवि काना के जेल जाने के बाद इस धंधे को यूपी के एक बड़े नेता और उनके कुछ करीबी संभाल रहे हैं.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सुंदर भाटी गैंग का खास संबंध

वही चर्चाएं तो ये भी हैं कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सुंदर भाटी गैंग का खास संबंध हैं. इसका साथ ही यूपी के कुछ बड़े हत्याकांडों में इन दोनों गैंग के शामिल होने के तमाम कनेक्शन मिले हैं. लखनऊ में हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड हो, जिसमें लॉरेंस गैंग का राजन जाट और सुंदर भाटी गैंग के राजेश तोमर व संदीप सिंह बाबा शामिल थे.

Related Articles

Back to top button