
आज दिनाँक 13 फरवरी 2023, दिन सोमवार को अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज एवं स्पिक मैकेयी (SPIC MACAY) जो युवाओं के बीच भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति के प्रचार के लिए एक संस्था है जो भारतीय शास्त्रीय संगीत , शास्त्रीय नृत्य , लोक संगीत, योग , ध्यान , शिल्प और अन्य पहलुओं को बढ़ावा देकर भारतीय सांस्कृतिक विरासत के अमूर्त पहलुओं को बढ़ावा देता है, के परस्पर सहयोग द्वारा महाविद्यालय परिसर में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसका शीर्षक है ‘विरासत’23’।

इस कार्यक्रम में पहले दिन प्रसिद्ध सितारवादक साकिर ख़ान जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे संवेदनशील और गतिशील युवा शास्त्रीय सितार वादक के रूप में जाने जाते हैं व प्रसिद्ध तबला वादक उन्मेश बनर्जी जोकि अपनी पीढ़ी के होनहार तबलावादकों में से एक हैं एवं मधुलिता मोहापात्रा जो कि एक प्रसिद्ध प्रतिभाशाली ओडिसी नर्तकी हैं, आमंत्रित थे।

कलाकारों द्वारा पदी गयी प्रस्तुति ने मौजूद सभी श्रोताओं के मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत साकिर खान व उन्मेश बनर्जी की जुगलबंदी से हुई जिसके समा बांध दिया। इसके पश्चात मधुलिता मोहपात्रा की ओडीसी नृत्य प्रस्तुति ने छात्राओं एवं उपस्थित सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मधुलिता मोहपात्रा ने भारतीय शास्त्रीय नृत्य के विषय में छात्राओं का ज्ञान वर्धन किया साथ ही छात्राओं को अपने नृत्य के कुछ अंश भी सीखाए।

कार्यक्रम का आयोजन प्रोफेसर निशि पाण्डेय, प्रबंधक/सचिव, प्रबंध निदेशक, अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर बीना राय, प्राचार्या, अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज के साथ ही सभी शिक्षकगण एवं छात्राएं मौजूद थीं।









