
LUCKNOW– उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बिजली महापंचायत हुई. जहां सभी जिलों से 6 हजार से अधिक बिजली कर्मी पहुंचे. हाइडिल फील्ड हॉस्टल में बिजली महापंचायत हुई.
बता दें कि बिडिंग प्रक्रिया होते ही अनिश्चितकालीन आंदोलन होगा.पूर्वांचल, दक्षिणांचल के निजीकरण के फैसले का विरोध कर रहे है.बिजली कर्मचारियों ने नारा लगाया, न बंटेंगे न बिकेंगे.
प्रदेश के सभी जिलों में पंचायत का फैसला लिया गया.सभी श्रम संघों ने निजीकरण के फैसले का विरोध किया है. बिजली पंचायत में करो या मरो की लड़ाई का एलान हुआ.इंजीनियर्स एसोसिएशन से लेकर कर्मचारी संघ एकमत है.









