
लखनऊ: आगरा एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से गोंडा जा रही एक एसी बस में अचानक आग लग गई। हादसा उस वक्त हुआ जब बस का टायर फट गया, जिससे भीषण आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई और धुएं का गुबार करीब दो किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया।

सभी यात्री सुरक्षित
हादसे के वक्त बस में 40 यात्री सवार थे, लेकिन गनीमत यह रही कि किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई। सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। आग की लपटों को देख वहां अफरा-तफरी मच गई, लेकिन तुरंत स्थानीय लोगों और यात्रियों ने दमकल विभाग को सूचना दी।
दमकल ने कड़ी मेहनत के बाद पाया काबू
आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।








