Lucknow News: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी को ED ने किया गिरफ्तार

Lucknow News: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी को बैंकों से धोखाधड़ी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है।

Lucknow News: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी को बैंकों से धोखाधड़ी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी लखनऊ के न्यू हैदराबाद स्थित उनके आवास से की गई। ED ने आज सुबह उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें गोरखपुर, लखनऊ, नोएडा समेत कुल 10 स्थानों पर रेड डाली गई थी।

विनय शंकर तिवारी पर आरोप है कि उन्होंने बैंकों से धोखाधड़ी की और वित्तीय अनियमितताओं में शामिल थे। इस मामले में ED ने पहले उनकी संपत्तियों को जब्त किया था, और अब उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तारी के बाद, तिवारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, और मामले की जांच जारी है। ED का कहना है कि उन्होंने धोखाधड़ी के मामले में साक्ष्य जुटाने के बाद यह कदम उठाया है। मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।

Related Articles

Back to top button