Lucknow : चौक फूल मंडी हटाने को लेकर नोटिस, आक्रोशित किसानों ने कहा- हम लोगों को शिफ्ट किया जा रहा ये गलत है…

हुसैनाबाद ट्रस्ट की तरफ से चौक फूल मंडी हटाने को लेकर मिली नोटिस पर हंगामा शुरु हो गया है. नोटिस मिलने के बाद फूल मंडी के किसान आक्रोशित है.

लखनऊ- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चौक की फूल मंडी बहुत फेमस है.अब इसी चौक फूल मंडी को लेकर विवाद चल रहा है. दरअसल, चौक फूल मंडी हटाने को लेकर नोटिस भेजी गई है. हुसैनाबाद ट्रस्ट की तरफ से नोटिस भेजी गई है. नोटिस मिलने के बाद फूल मंडी के किसान आक्रोशित है. पिछले 25 साल के फूल व्यापारी यहां फूल बेच रहे है. फूल व्यापारियों को गोमती नगर शिफ्ट किया जा रहा है.

हुसैनाबाद ट्रस्ट की तरफ से चौक फूल मंडी हटाने को लेकर मिली नोटिस पर हंगामा शुरु हो गया है. नोटिस मिलने के बाद फूल मंडी के किसान आक्रोशित है.बता दें कि फूल मंडी सचिव कल्लू ने कहा कि 25 साल से हम लोग यहां पर फूल बेच रहे हैं दूर-दूर से किसान आकार फूल बेचता है.हम व्यापारियों को यहां से हटाकर गोमतीनगर शिफ्ट किया जा रहा है ये गलत है.

Related Articles

Back to top button