
लखनऊ पुलिस के कारनामे लगातार जारी हैं। पुलिस हेडक्वार्टर और सरकार कोई एक्शन नहीं लेती इस कारण पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था की धज्जियां खुद ही उड़ाते हैं।
एक बार फिर मामला चिनहट थाने का है। इस बार भी FIR नहीं लिखी और कई दिनों तक पीड़ित युवती को टरकाते रहे।
दरअसल, बात ये है कि चिनहट एरिया के इंदिरा डैम पर भाई भाभी और परिवार के साथ एक युवती पिकनिक मनाने गई थी। वहां पर प्रधान कुलदीप सिंह और उसके साथी, महिलाओं के साथ छेड़खानी कर रहे थे।
युवती के भाई ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट हुई। लड़की के साथ भी बदतमीजी हुई। फायरिंग करने का भी आरोप लग रहा है। शिकायत के बाद भी पुलिस केस लिखने, एक्शन लेने के बजाय टरकाती रही।
अभी मिशन शक्ति 5 का फेस 3 चल रहा है। सरकार की टॉप प्रायोरिटी स्कीम। लेकिन जिन्हें इसे लागू करना है वो इसे कूड़ेदान में फेंककर बेफिक्र हैं।
इस मामले में भी लखनऊ पुलिस के सीनियर अफसरों ने कोई कार्रवाई नहीं की है।









