लखनऊ पुलिस को बड़ी सफलता, मास्टरमाइंड सहित टप्पेबाज गिरोह गिरफ्तार, भारी मात्रा में लूट का सामान बरामद

लखनऊ. लखनऊ में अमीनाबाद पुलिस ने अंतरराज्यीय टप्पेबाजों के गिरोह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मास्टरमाइंड हसनी अली व उसके साथी मजलूम, खाम्बर अली और अली अब्बास को गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो आरोपी क्राइम ब्रांच व पुलिस अधिकारी बताकर सरेराह बुजुर्ग महिलाओ को अपना शिकार बना उनसे टप्पेबाजी कर फरार हो जाया करते थे। ये गिरोह चेकिंग और लूट का डर दिखा वारदात को अंजाम देते थे।

लखनऊ. लखनऊ में अमीनाबाद पुलिस ने अंतरराज्यीय टप्पेबाजों के गिरोह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मास्टरमाइंड हसनी अली व उसके साथी मजलूम, खाम्बर अली और अली अब्बास को गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो आरोपी क्राइम ब्रांच व पुलिस अधिकारी बताकर सरेराह बुजुर्ग महिलाओ को अपना शिकार बना उनसे टप्पेबाजी कर फरार हो जाया करते थे। ये गिरोह चेकिंग और लूट का डर दिखा वारदात को अंजाम देते थे।

गिरफ्तार चारों आरोपी महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कर्नाटक के रहने वाले है और राजधानी में अपने को पुलिसकर्मी बता किराये पर रहकर वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में लूटा गया माल और कई पुलिस के फर्जी आईकार्ड सहित दो बाइक बरामद की है जो ये लोग वारदात में इस्तेमाल करते आ रहे थे। ये शातिर गिरोह दिल्ली, झारखंड, सहित अन्य राज्यो में काफी सक्रिय है और इस गिरोह के अन्य सदस्य भी तमाम राज्यों में इसी तरह वारदात को अंजाम देते आ रहे है।

गिरफ्तार आरोपियों ने राजधानी के कई इलाको में टप्पेबाजी की कई वारदातों को अंजाम दिया हुआ है खासकर इनके निशाने पर बुजुर्ग महिलाये व् पुरुष रहते थे। ये गिरोह तमाम बैंको में भी सक्रीय रहता था और मदद के नाम पर रकम लेकर रफूचक्क्र हो जाया करता था। पुलिस अब इन आरोपियों को रिमांड पर लेने की तयारी में है ताकि इनके फरार अन्य साथियो तक पहुंच सके। ये गिरोह तमाम बैंको में भी सक्रीय रहता था और मदद के नाम पर रकम लेकर रफूचक्क्र हो जाया करता था।

Related Articles

Back to top button