Lucknow: PWD मंत्री जितिन प्रसाद के OSD पर गिरी गाज, ट्रांसफर पोस्टिंग में धांधली के बाद बड़ी कार्रवाई

पीडब्लूडी विभाग में हुए ट्रांसफर को लेकर घोटाला सामने आया था. जिसमें मनचाही और मलाईदार तैनाती अपने हिसाब से की गई थी. अवर अभियंता से लेकर चीफ इंजीनियर तक सभी में गड़बड़ी पाई गई थी. शासन स्तर पर सबसे ज्यादा गड़बड़ी सामनें आई थीं.

Desk : लोकनिर्माण विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग में हुई धांधली में बड़ी कार्यवाई हुई है. PWD मंत्री जितिन प्रसाद के OSD पर गाज गिरी है जिनको तत्काल उनके पद से हटा दिया गया है. इस मामले में बड़ी कार्यवाई करते हुए शासन ने ओएसडी अनिल कुमार पांडे को हटा दिया है. जांच के बाद मंत्री जितिन प्रसाद के OSD हटाए गए है. हालांकि PWD चीफ मनोज गुप्ता पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है.

इस ट्रांसफर पोस्टिंग में हुई धांधली प्रकरण में एक विशेष सचिव भी शामिल हैं शासन स्तर पर नरेंद्र भूषण की भूमिका भी संदिग्ध है, लेकिन गाज सिर्फ अनिल पांडे पर ही गिरी है. बाकी पर सरकार एक्शन कब लेगी ये देखने वाली बात होगी. इतनी बड़ी धांधली में सिर्फ एक अधिकारी पर कार्यवाई और अन्य सम्मिलितों पर चुप्पी अपने आप में एक बड़ा प्रश्नचिन्ह है.

गौरतलब है कि पीडब्लूडी विभाग में हुए ट्रांसफर को लेकर घोटाला सामने आया था. जिसमें मनचाही और मलाईदार तैनाती अपने हिसाब से की गई थी. अवर अभियंता से लेकर चीफ इंजीनियर तक सभी में गड़बड़ी पाई गई थी. शासन स्तर पर सबसे ज्यादा गड़बड़ी सामनें आई थीं. PWD विभाग मनचाही तैनाती, मनचाही नीति और भ्रष्टाचार से लिप्त पाया गया था. तबादला नीति की PWD में पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई गई थी. PWD चीफ मनोज गुप्ता तबादलों से जुड़े सवालों के घेरे में थे लेकिन अब तक उनपर कोई कार्यवाई नही की गई है. PWD प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण भी कार्यवाई से दूर हैं. गाज सिर्फ मंत्री जितिन प्रसाद के OSD अनिल कुमार पांडे पर गिरी है.

Related Articles

Back to top button