
लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में 20 वर्षीय युवक की बेहरमी से हत्या कर दी गई….बता दें कि युवक का शव शनिवार रात गांव के पास रेलवे लाइन पर क्षत-विक्षत हालत में मिला। इस मामले में परिवार वालों ने गंभीर आरोप लगाया है….वो भी दुष्कर्म के आरोपी और उसके साथियों पर….
दरअसल, युवक की हत्या से पहले का मामला कुछ इस तरह से है कि अगस्त 2024 में युवक की नाबालिग बहन से आलोक नाम के युवक ने दुष्कर्म किया था। इस मामले में आरोपी आलोक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया था। इसके बाद दिसंबर 2024 में आरोपी जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आ गया….और जेल से बाहर आने के साथ ही आरोपी आलोक लगातार पीड़ित परिवार पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा था।
हत्या को लेकर परिवार का आरोप…
शनिवार शाम युवक घर से अकेला निकला था। रात करीब 8:30 बजे उसका शव रेलवे लाइन पर मिला। परिवार का आरोप है कि युवक को मारकर उसका शव रेलवे लाइन पर फेंका गया, क्योंकि जिस जगह शव मिला, वहां वह कभी नहीं जाता था। रविवार सुबह पुलिस को घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर युवक के जूते भी मिले।
साथ ही परिजनों ने बताया कि आरोपी आलोक कई दिनों से धमकी दे रहा था। परिवार ने स्थानीय पुलिस को मौखिक शिकायत भी दी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
दूसरी ओर इंस्पेक्टर अभिनव कुमार के मुताबिक, परिवार की तहरीर पर आलोक और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण ‘शॉक और हेमरेज’ बताया गया है।
इसके अलावा डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पहली सूचना ट्रेन से कटने की ही मिली थी, लेकिन परिवार हत्या का आरोप लगा रहा है।फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।









