Lucknow : नि:शुल्क कैंप लगा सरोजनीनगर विधायक राजेश्वर सिंह ने जनता तक पहुंचाया सरकारी योजनाओं का लाभ..

लखनऊ : आम जनमानस के उत्थान के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे इसे लेकर सरोजनीनगर में लगातार नि:शुल्क कैंप लगाए जा रहे हैं। बुधवार को ग्रामसभा चन्द्रवाल, नटकुर, बिजनौर, भदरसा, कमलापुर और माती में निःशुल्क कैंप लगाया गया। जहां एक तरफ कैम्पों से जनता लाभान्वित हो रही है तो वहीं इसके माध्यम से बूथों का सशक्तिकरण भी हो रहा है।

इस कैंप में विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, श्रम कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि बनवाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इसमें सैकड़ों लोगों ने फॉर्म भरे। इस दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि इस कैंप के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आम जनता को केंद्र /राज्य सरकार की सभी योजनाओं के प्रति जागरूक करना है।

उन्होंने कहा कि इस कैंप के माध्यम से लोगों यह सुविधा इसलिए दी जा रही है कि ताकि उन्हें संबंधित विभागों या दफ्तरों में भटकना न पड़े। सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए निरंतर प्रयास जारी है।

डॉ. सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कैंप लगाने का उद्देश्य गरीबों की सेवा करना है, सरकार की विभिन्न जनहित योजनाओं का लाभ देने के लिए हर व्यक्ति को इन सरकारी योजना को लेकर जागरूक किया जा रहा है और ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं। ​अब एक ही जगह उनका सारा काम आसानी से हो रहा है। इस तरह के कैंप क्षेत्र में लगातार लगाए जा रहे हैं व आगे भी निरंतर लगाए जाएंगे।

सरोजनीनगर विधायक ने कहा कि प्रदेश में 56 लाख से अधिक वृद्धों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। अब निराश्रित महिलाओं, दिव्यांगजनों और वृद्धजनों की पेंशन 500 रुपए प्रतिमाह को बढ़ाकर 1000 रुपए कर दी गई है। श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों को सरकार की 13 कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रदेश के हर व्यक्ति को विकास की कड़ी से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

इस कैंप में डॉ. राजेश्वर सिंह के साथ सरोजनीनगर एसडीएम सिद्धार्थ सिंह, तहसीलदार मीनाक्षी देवी, भाजपा नेता शंकरी सिंह, संजीव कुमार मिश्रा, रवि चतुर्वेदी , रिंकू रावत, अजीत कुमार, दीपक पाण्डेय, धनंजय सिंह, यशु पांडेय, विनोद कुमार व सुनील कुमार उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button