Lucknow: Yogi Cabinet में 13 प्रस्तावों पर मुहर, अजय मिश्रा UP के नए महाधिवक्ता, बार लाइसेंस के बदलेंगे नियम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कैबिनेट की बैठक की जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. बता दें, कैबिनेट की बैठक में 13 प्रस्तावों को मंजूरी मिली है.

आइयें जानें किन प्रस्तावो पर कैबिनेट की लगी मूहर

  • आबकारी विभाग के 2 प्रस्ताव मंजूर
  • बार लाइसेंस के नियम बदले जाएंगे
  • अजय मिश्रा यूपी के नए महाधिवक्ता होंगे
  • वकील अजय मिश्रा के नाम पर कैबिनेट में मंजूरी
  • छोटे एयरपोर्ट विकसित किए जाएंगे
  • 5 छोटे हवाई अड्डों को लेकर MoU होगा
  • प्रबंधन और संचालन के लिए होगा MoU
  • AAI से समझौता कर एमओयू किया जाएगा
  • अलीगढ़, आज़मगढ़ और चित्रकूट हवाई अड्डा
  • श्रावस्ती और सोनभद्र हवाई अड्डों के लिए समझौता होगा
  • भातखंडे संगीत विवि से जुड़ा प्रस्ताव भी पास
  • भातखंडे संस्कृति विवि बनाने का प्रस्ताव पास
  • पैरालम्पिक्स के पदक विजेताओं से जुड़ा प्रस्ताव पास
  • अंतरराष्ट्रीय खेलों में यूपी के पदक विजेताओं के लिए प्रस्ताव
  • 9 विभागों के 24 राजपत्रित पदों पर लाने का प्रस्ताव पास
  • इन 24 पदों को लोकसेवा आयोग की परिधि से बाहर किया गया
  • BDO 4, BSA 1 DSP 7 DPRO 2 पद खिलाड़ियों के लिए होंगे
  • नायाब तहसीलदार के 2 पद भी खिलाड़ियों के लिए होंगे
  • पैरालम्पिक्स के पदक विजेताओं को ये सुविधा मिलेगी

बता दें, उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए है. योगी सरकार ने प्रदेश के महाधिवक्ता की नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है. प्रदेश के नए महाधिवक्ता अजय मिश्रा होंगे.

अजय मिश्रा को सरकार का नया एडवोकेट जरनल नियुक्त किया गया है। अजय मिश्रा सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता है, अजय मिश्रा ने 1981 में इलाहाबाद हाई कोर्ट से बतौर वकील प्रैक्टिस शुरू की की थी। बता दे कि वह जस्टिस अश्वनी मिश्रा के भाई है.

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को 16 मई तक एडवोकेट जनरल को नियुक्त करने का आदेश दिया था.इस मामले में हाई कोर्ट में अगली सुनवाई तय की थी। लेकिन उससे पहले ही यूपी सरकार ने महाधिवक्ता की नियुक्ति को मंजूरी दे दी थी.

Related Articles

Back to top button