लखनऊ: K.K.C में मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित, अनुपस्थित रहने वालों के विरुद्ध होगा FIR

अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है।

जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि सोमवार यानी 13 मई को के.के. सी. पीजी कालेज में आयोजित होने वाला मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण आज तीसरे दिन दो पालियों में आयोजित हुआ। उक्त प्रशिक्षण के दृष्टिगत ज़िला निर्वाचन अधिकारी जयनारायण (केे.के. सी.) पीजी कालेज पहुँचे और कि गई व्यवस्थाओ का जायज़ा लिया। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त कक्षों में जा कर निरीक्षण किया और आये हुए प्रशिक्षणार्थियों से संवाद भी किया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित समस्त पीठासीन अधिकारियों को MPS ऐप का उपयोग करने के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बताया कि प्रथम पाली में सुबह 9:00 बजे प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। अतः सभी प्रशिक्षणार्थियों / निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों ने ससमय पहुँच कर उपस्थिति दर्ज कराई। इसी प्रकार दूसरी पाली का प्रशिक्षण दोपहर 1:30 बजे शुरू हुआ और उक्त प्रशिक्षण में आने वाले कार्मिकों ने भी समय पर पहुँच कर उपस्थिति दर्ज कराई। प्रथम पाली व द्वितीय पाली हेतु नियत कुल 4700 कार्मिक जिसमें से 1175 पीठासीन अधिकारी के सापेक्ष कुल 1163 पीठासीन अधिकारी एवं 3525 प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी के सापेक्ष कुल 3444 प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी द्वारा उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।

इस प्रकार पीठासीन अधिकारी की कुल उपस्थिति 98.97 प्रतिशत तथा मतदान अधिकारी की कुल उपस्थिति 97.70 प्रतिशत रही। अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अन्तर्गत प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया की ट्रेनिंग लेना सभी कार्मिको के लिए अनिवार्य है किसी भी दशा में ट्रेनिंग छोड़ी नही जा सकती।

Related Articles

Back to top button