Lucknow: सीनियर IAS रेणुका कुमार ने दिया इस्तीफा, ब्यूरोक्रेसी में मची हलचल

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात आईएएस रेणुका कुमार के इस्तीफे से ब्यूरोक्रेसी में हलचल मच गई है। रेणुका कुमार यूपी कैडर की सीनियर IAS अफसर रही हैं...

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात आईएएस रेणुका कुमार के इस्तीफे से ब्यूरोक्रेसी में हलचल मच गई है। रेणुका कुमार यूपी कैडर की सीनियर IAS अफसर रही हैं। इससे पहले 2 आईएएस अफसरों ने इस्तीफ़ा दिया था। सबसे पहले विकास गोठलवाल ने इस्तीफा दिया था। इसके बाद जूथिका पाटणकर ने भी इस्तीफ़ा दे दिया।

रेणुका कुमार भारत सरकार में सचिव पद पर तैनात थीं। भारत सरकार में सचिव का पद मुख्य सचिव रैंक में होता है, यूपी में वापसी पर उन्हें किसी विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया जा सकता था, जो केंद्र में उनकी जिम्मेदारी से थोड़ा छोटा होता है। रेणुका कुमार के पति सुनील कुमार भी दिल्ली में तैनात हुए हैं, उनकी प्राथमिकता उनके पति के साथ ही तैनाती में ही थी।

बता दें कि एक हफ्ते के भीतर यह तीसरे आईएएस अफसर ने वीआरएस के लिए आवेदन दिया है। जिनमें से दो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के पद पर तैनात थे।

Related Articles

Back to top button