Trending

Lucknow: ‘सदन में चच्चू-चच्चू कहते कहीं बदल ना दें मेरा नाम..’ शिवपाल यादव ने ली भाजपा की चुटकी!

Uttar Pradesh: भाजपा के लोग कहीं मेरा नाम न बदल दें, रोज सदन में हमारा नाम 'चच्चू-चच्चू' कहते हैं।" शिवपाल यादव ने यह बयान..

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजनीति की बात ही निराली हैं। कभी शेरों शायरी तो कभी तंज भरे लहजे…. जिसके जरिए पक्ष विपक्ष के लोग एक दूसरे पर निशाना साधते रहते हैं। अब इसी बीच समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने आज भाजपा पर चुटकुले अंदाज में पलटवार किया हैं। और कहा कि भाजपा के लोग कहीं मेरा नाम न बदल दें, रोज सदन में हमारा नाम ‘चच्चू-चच्चू’ कहते हैं।” शिवपाल यादव ने यह बयान भाजपा के MLC मोहित बेनीवाल द्वारा मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर किए जाने की मांग के बाद दिया हैं।

मुजफ्फरनगर का बदला जाएं नाम!

दरअसल, मोहित बेनीवाल ने मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग करते हुए कहा कि “हमारी परंपराओं का सम्मान करने के लिए यह जरूरी है कि हमारे नगरों का नाम उसी के अनुरूप हो।” बेनीवाल ने आगे कहा कि मुजफ्फरनगर कोई साधारण जगह नहीं है, बल्कि यह महाभारत काल से जुड़ी हुई भूमि है, जहां राजा परीक्षित ने ऋषि शुकदेव से भागवत पुराण का ज्ञान प्राप्त किया था।

अब इसी बात पर शिवपाल यादव ने चुटकी लेते हुए कहा, “BJP सिर्फ नाम बदलने का काम करती है, देखना कहीं हमारा तुम्हारा नाम न बदल दें।”

उत्तर प्रदेश की सियासत में नया मोड़

खैर जो भी हो सपा नेता के इस बयान ने उत्तर प्रदेश की सियासत में एक और नया मोड़ दिया है, जहां तंज और हास्य के जरिए राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को उजागर किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button