लखनऊ: रोडवेज बसों का सफर करने वालों को झटका, बढ़ाया गया किराया, इस दिन से लागू होंगी नई दरें

रोडवेज का सफर करने वालों को बड़ा झटका लगने वाला है। रोडवेज का सफर 25 पैसे प्रति किमी तक महंगा होगा। सप्ताह भर में रोडवेज का किराया बढ़ना संभव है। वहीं दिल्ली के लिए 125 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। एसटीए की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगी है।

लखनऊ. रोडवेज का सफर करने वालों को बड़ा झटका लगने वाला है। रोडवेज का सफर 25 पैसे प्रति किमी तक महंगा होगा। सप्ताह भर में रोडवेज का किराया बढ़ना संभव है। वहीं दिल्ली के लिए 125 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। एसटीए की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगी है।

राज्य परिवहन प्राधिकरण ने बड़ा फैसला लिया है। परिवहन प्राधिकरण ने सोमवार को बसों के किराये में लगभग 24 % की वृद्धि करने का फैसला किया है। ये नई दरें फरवरी के दूसरे सप्ताह से लागू होंगी। अभी रोडवेज बसों का किराया 1.05 रुपये प्रति किमी है, जिसे 25 पैसे प्रति यात्री प्रति किमी बढ़ाने का फैसला किया गया है। इस तरह नया किराया 1.30 रुपये प्रति किमी हो जाएगा। इस तरह 100 किलो मीटर पर 25 रुपये अधिक देने होंगे।

रोडवेज को 210 करोड़ का घाटा

रोडवेज का किराया बढ़ने के साथ शहर में चल रहे टेंपों और ऑटो का किराया बढ़ना भी तय है। विभाग के प्रमुख सचिव ने कहा कि बैठक में परिवहन निगम के प्रस्ताव पर मंजूरी दी गई है। किराया कितना बढ़ेगा अभी स्पष्ट नहीं है, इसको लेकर विभाग जल्द अधिसूचना जारी करेगा। बता दें, पिछले 3 साल से किराया न बढ़ने से निगम को दिसंबर 2022 तक 210 करोड़ का घाटा हो चुका है।

Related Articles

Back to top button