
उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (UP Vidhan Parishad) की 13 सीटों पर चुनाव होना है। इसी कड़ी में आज सपा के 3 उम्मीदवार MLC के लिए नामांकन करेंगे। समाजवादी पार्टी ने 3 एमएलसी के नाम फाइनल किए है। जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्य सहित ,सोबरन सिंह यादव और सीतापुर से पूर्व विधायक जासमीर अंसारी नामांकन करेंगे।
बता दें, सपा का MLC पद का चौथा नामांकन कल होगा। इमरान मसूद इस बार भी विधान परिषद नहीं जा पाएंगे। सपा स्वामी प्रसाद मौर्य को विधान परिषद भेजेगी। बता दें, स्वामी प्रसाद मौर्य विधान परिषद के लिए आज नामांकन करेंगे। सपा ने उनके नाम का ऐलान कर दिया है। यूपी में 13 MLC सीटों के लिए 20 जून को चुनाव होगा।
चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। हालांकि अब सभी पार्टी ने विधान परिषद के उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है। माना जा रहा है कि समाजावादी पार्टी ने भी विधान परिषद के अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। हालांकि 20 जून को विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव प्रस्तावित है।
यूपी की जिन 13 विधान परिषद सीटों पर चुनाव होना है। उसमें 4 सीटों पर सपा जीत हासिल कर सकती है। विधान परिषद में भी पार्टी अपने गठबंधन के एक सहयोगी दल के एक सदस्य को उम्मीदवार बना सकती है। इसके अलावा सपा हाल में सदस्यता खत्म होने वाले एक पूर्व एमएलसी को फिर से अपना उम्मीदवार बना सकती है।